(माधव पालीवाल)नैनीताल । जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देशन में हो रहे नैनीताल के सौंदर्यीकरण कार्यों से अब शहर की छटा निखरने लगी है । मल्लीताल,तल्लीताल रिक्शा स्टैंड,मल्लीताल की खड़ी बाजार, बी एम साह पार्क,तल्लीताल बाजार अब नए रूप में दिख रही है । इन कार्यों को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मुख्य सचिव सहित अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी निकट से देख चुके हैं । शहर के लोग इस सौंदर्यीकरण से खुश हैं । हालांकि नालियों से अतिक्रमण हटने से दुकानदारों को दुकानें पीछे करनी पड़ी हैं ।
इधर बुधवार को जाने माने साहित्यकार व कुमाऊं विश्व विद्यालय हिंदी विभाग के कई वर्षों तक विभागाध्यक्ष रहे प्रो0 लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही ने अपने फेसबुक पेज पर जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की खूब प्रशंसा की है । उन्होंने कहा कि अपना शिष्य जब अपने शहर का डी एम बनता है तो सीना चौड़ा तो होगा ही, और इस बेहतरीन कार्य के लिये “शाबासी” ।
बुधवार को ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निकट सहयोगी व वन निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को “हीरा” कहा । उन्होंने कहा कि धीराज गर्ब्याल नैनीताल से पढ़े हैं और उन्होंने यहां अध्ययन करने के दिनों में शहर को लेकर जो कल्पना की होगी उसे वे पूरा कर रहे हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को जौहरी बताते हुए कहा कि “एक जौहरी ही जानता है कि कीमती हीरा कहां रखा जाता है ? और यह नैनीताल की खुशकीमती है ।