हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति की मासिक बैठक समिति सभागार में अध्यक्ष भुवन भास्कर पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में पर्यावरणविद् से0नि0 जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष पन्त द्वारा बरसात के मौसम में रोपे जाने वाले फलदार वृक्ष समिति के सदस्यों को निःशुल्क वितरित किये गये। डॉ. पन्त ने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा जरूरी है कि हम उसकी सुरक्षा कर पूरा ध्यान दें। डॉ0 पन्त ने वृक्ष से मिलने वाले अनेक फायदों के बारे में बताते हुए साथ ही पौधारोपण की तकनीक पर भी विस्तार से बताया।
समिति के वरिष्ठ सदस्य नवीन चन्द्र वर्मा का प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष चुने जाने पर समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया था। श्री वर्मा ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह व्यापारी हितों के साथ – साथ सभी वरिष्ठ जनों के लिए जो संभव होगा वह करने का लगातार प्रयास करेंगे।
बैठक में माह अगस्त में उत्तराखण्ड बोर्ड के मेधावी छात्र – छात्राओं को सम्मानित किये जाने पर विचार के उपरान्त एक उपसमिति से0नि0 अपर शिक्षा निदेशक पानगिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में गठित करने का निर्णय लिया । जिसमें शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त तीन और सदस्य शामिल होंगे जो हल्द्वानी विकास खण्ड के उत्तराखण्ड बोर्ड के 2023 की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों की सूची खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर उन छात्रों से सम्पर्क कर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित करने का दायित्व सम्भालेंगे।
बैठक में श्रीमती प्रेमा जोशी, एनबी गुणवन्त, नानक चन्द्र लोहिया, शंकरदत्त तिवारी, सरदार मनोहर सिंह,एलडी पाण्डे आदि सदस्यों ने डॉ0 पन्त तथा नवीन वर्मा के बधाई के साथ ही अपने अनुभवों को साझा किया। आज समिति के नये सदस्यों ललिता प्रसाद पंत तथा शंकरदत्त पपनै को माल्यापर्ण कर उनका समिति में स्वागत किया तथा उनके दीर्घ जीवन की कामना की गयी। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा तथा उनको दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक का संचालन महामंत्री पदमादत्त पाण्डे द्वारा किया गया तथा उपाध्यक्ष डीके बल्यूटिया, संयुक्त सचिव डीसी पन्तोला, कोषाध्यक्ष पीएस जन्तवाल, विपिन बिष्ट, डीके पाण्डे, एमएस जन्तवाल, सरोजनी तिवारी, नीरू धवन, दीपचन्द्र अग्रवाल, विष्णु सिंह रावत, इन्दर सिंह निगल्टिया, डीआर आर्या, एमसी बुधलाकोटी सहित 40 सदस्य उपस्थित रहे।