शपथ ग्रहण के लिये अधिकारी नामित ।

नैनीताल 25 अगस्त ।

सचिव पंचायतीराज उत्तराखण्ड शासन देहरादून के द्वारा प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) की सामान्य निर्वाचन 2025 में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं नव गठित पंचायतों की प्रथम बैठक कराने हेतु समय-सारणी एवं निर्देशों के क्रम में आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने अवगत कराया कि पंचायतराज शासनादेशानुसार जनपद नैनीताल की समस्त क्षेत्र पंचायत के प्रमुख,ज्येष्ठ उपप्रमुख,कनिष्ठ उपप्रमुख व सदस्यों को संबंधित विकास खण्ड के सभागार में दिनाँक 29.08.2025 को शपथ दिलाई जाएगी तथा दिनांक 30.08.2025 को प्रथम बैठक निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी ने सभी
खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह समस्त क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख/ज्येष्ठ उपप्रमुख / कनिष्ठ उपप्रमुख / सदस्यों को शपथ ग्रहण व प्रथम बैठक के संबंध में अवगत कराते हुये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (अध्यक्ष या प्रमुख आदि के पद की शपथ) नियमावली 1994 (उत्तराखण्ड में अनुकूलित एवं उपरान्तरित) में दिये गये प्राविधानुसार प्रमुख, क्षेत्र पंचायत को शपथ दिलाये जाने हेतु विकास खंडवार अधिकारियों की नियुक्त की गई है।
क्षेत्र पंचायत रामनगर हेतु प्रमोद कुमार उप जिलाधिकारी रामनगर,
क्षेत्र पंचायत कोटाबाग हेतु पारितोष वर्मा उपजिलाधिकारी कालाढूंगी।
क्षेत्र पंचायत हल्द्वानी हेतु
राहुल शाह उप जिलाधिकारी हल्द्वानी
क्षेत्र पंचायत धारी हेतु
श्रीमती रेखा कोहली, उपजिलाधिकारी, लालकुओं क्षेत्र पंचायत ओखलकांडा हेतु
कृष्ण नाथ गोस्वामी उपजिलाधिकारी, धारी।
भीमताल क्षेत्र पंचायत हेतु नवाजिश खलीक उपजिलाधिकारी, नैनीताल।
क्षेत्र पंचायत रामगढ़ हेतु
वी०सी० पन्त प्रभारी अधिकारी, संयुक्त कार्यालय, नैनीताल।
क्षेत्र पंचायत बेतालघाट हेतु श्रीमती मोनिका उपजिलाधिकारी, श्री कैचीधाम को नियुक्त किया गया है।

ALSO READ:  हल्द्वानी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत से सनसनी फैली ।

सभी विकास खंडों में सपथ ग्रहण 29 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे तथा प्रथम बैठक 30 अगस्त 2025 को संबंधित क्षेत्र पंचायत सभागार में सम्पन्न होगी।

 

नैनीताल 25 अगस्त 2025 सूवि।

सचिव पंचायतीराज उत्तराखण्ड शासन देहरादून के द्वारा प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) की सामान्य निर्वाचन 2025 में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं नव गठित ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक कराने हेतु जारी समय-सारणी एवं निर्देशों के क्रम मेंआदेश जारी करते हुये, जिलाधिकारी वंदना ने अवगत कराया कि पंचायतराज शासनादेशानुसार (प्रधान, उपप्रधान पंच, सरपंच, सहायक सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्य के पद की शपथ) नियमावली, 1994 (उत्तराखण्ड में अनुकूलित एवं उपान्तरित) में प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाये जाने हेतु प्राविधान है। उक्त प्राविधान के अनुसार
जनपद नैनीताल के आठों विकास खण्डों के संगठित ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाने हेतु दिनांक 27.08.2025 की तिथि निर्धारित की जाती है।

ALSO READ:  डी एस बी परिसर के पूर्व छात्र रहे डॉ. गिनवाल बने आई.सी.एफ़.आर.ई. के उप महानिदेशक ।

सभी विकास खण्ड सभागार में संगठित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाये जाने हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है।जिलाधिकारी ने संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सम्बन्धित क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से संगठित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान,सदस्यों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम से दिनांक 26.08.2025 तक आवश्यक रूप से अवगत करा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि शपथ के लिए इस बात को अवश्य ध्यान में रखा जाय कि ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की गरिमा हेतु बैठने की उचित व्यवस्था हो।
तथा शपथ ग्रहण के पश्चात हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्रों की जॉच करके ग्राम पंचायत प्रधानों के शपथ पत्र व निर्धारित प्रारूप पर सूचना, खण्ड विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र विकास खण्ड कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे। साथ ही संगठित समस्त ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक दिनांक 28-08-2025 को संबंधित खण्ड विकास अधिकारी आयोजित कराना सुनिश्वित करेंगे। बैठक आयोजित करने हेतु ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की संख्या में कमी के दृष्टिगत खण्ड विकास अधिकारी आवश्यकतानुसार अन्य विभागों के कर्मचारियों को अपने स्तर से तैनात करना सुनिश्चित करेंगे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page