1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश की संभावना ।

देहरादून । बुधवार को सचिवालय सेवा संघ का शिष्टमंडल अध्यक्ष सुनील लखेड़ा व महासचिव राकेश जोशी के नेतृत्व में मुख्य सचिव राधा रतुड़ी से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर कहा कि उत्तराखंड में 1 नवम्बर को दिवाली का सार्वजनिक अवकाश घोषित था लेकिन शासन ने अवकाश 31 अक्टूबर का घोषित कर दिया है । जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है । जबकि 31 अक्टूबर को पहले से ही निबंधित अवकाश था ।

ALSO READ:  आदेश-: क्वारब में लगातार मलवा आने व सड़क धंसने की आशंका । 8 नवम्बर तक रात्रि में इस स्थान में बन्द रहेगी वाहनों की आवाजाही ।

उन्होंने सार्वजनिक अवकाश 1 नवम्बर को घोषित करने की मांग की । इस मामले में मुख्य सचिव ने सचिव सामान्य प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किए हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page