नैनीताल । नैनीताल विधान सभा सीट पर आप द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद नामांकन करा चुके और अंतिम समय पर उनके स्थान पर हेम आर्य को प्रत्याशी बनाये जाने से क्षुब्ध डॉ0 भुवन आर्य ने कहा कि नैनीताल सीट का टिकट लाखों रुपये में बेचा गया है । इससे ईमानदारी का ढिढोरा पीटने वाली आम आदमी पार्टी व उसके नेताओं की असलियत जग जाहिर हुई है । डॉ0 भुवन आर्य ने यहां पत्रकार वार्ता कर कहा कि वे इनकम टैक्स भुगतान करते हैं इसलिये उनके पास जो भी सम्पत्ति है वह नम्बर एक की है और वे पार्टी नेताओं को पैंसा नहीं दे सके तो उन्होंने एक डीलर को टिकट बेच दिया ।भुवन आर्य ने कहा कि आम आदमी के दिल्ली से आये नेता जिस तरह के दावे व घोषणाएं लेकर आये हैं वह महज छलावा हैं जिन पर जनता विश्वास नहीं कर रही है । हाल के दिनों में हुए घटनाक्रमों व कई नेताओं के पार्टी छोड़ने से आप से जनता का विश्वास समाप्त हो गया है । ज्ञात रहे कि आप की नीतियों ने रुष्ट होकर डॉ0 भुवन आर्य पिछले दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए थे ।उनका गुरुवार को नैनीताल पहुंचने पर नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य सहित अन्य नेताओं ने जोरदार स्वागत किया ।