नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर एंड एग्रोफॉरेस्ट्री और प्लांटिका फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सातवें “प्लांट साइंस रिसर्चर्स मीट” में वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व शोध छात्रा डॉ. प्रतिभा ग्वाल ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर एक्सीलेंस रिसर्च अवार्ड प्राप्त किया । उनकी इस उपलब्धि पर विभाग के प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है ।
इस अवसर पर संयोजक सेमीनार के संयोजक प्रो. जीत राम ,डॉ. अनूप बड़ौनी , सचिव डॉ. वंदना नेगी, डॉ. नेहा जोशी, डॉ. रंजीता उपस्थित रहे ।
डॉ. प्रतिभा ग्वाल वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज गाजोली में जीव विज्ञान की प्रवक्ता हैं । डॉ. प्रतिभा की इस उपलब्धि पर कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, उपाध्यक्ष प्रो. नीलू लोधियाल, महासचिव डॉ. विजय कुमार,डॉ. संतोष कुमार सहित अन्य प्राध्यापकों ने उन्हेंब बधाई दी है।
यह सम्मेलन 8 और 9 नवंबर को नैनीताल के एमएमटीआईसी स्थित देवदार हॉल में आयोजित हो रहा है, जिसमें देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक, शोधार्थी और कृषि विज्ञान से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए ।