नैनीताल । लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा सोमवार को स्व. चमन लाल बजाज की स्मृति में कुंदन लाल शाह ट्रस्ट नगर पालिका इंटर कॉलेज ‘ऐशडेल’ में 50 छात्राओं को ड्रेस वितरित की ।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल एवं अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने छात्राओं को ड्रेस वितरित की । इस मौके पर विधायक सरिता आर्य ने कहा कि समाज सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है । उन्होंने कार्यक्रम के प्रायोजक आशीष बजाज की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता की स्मृति में जो समाज सेवा का बीड़ा उठाया है उससे समाज को फायदा मिल रहा है ।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल ने कहा कि लेक सिटी क्लब क्लब यह क्लब साल भर सामाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम करते रहता है उससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है ।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आपस में सद्भभाव बढ़ाते हैं । हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा एवं हमारे उत्साह को उत्सव में बदलते हैं । कार्यक्रम के प्रायोजक आशीष बजाज ने कहा उनके द्वारा अपने पिता स्वर्गीय चमन लाल बजाज की स्मृति में हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इससे पूर्व स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर समाज में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विमला अधिकारी, रीना मेहरा, कलावती असवाल, तारा राणा, चन्द्रा पंत को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष आभा शाह, कार्यक्रम संयोजक संयोजक प्रेमा अधिकारी, कविता त्रिपाठी, हेमा भट्ट, रानी शाह, अमिता शाह, रमा भट्ट, दीपिका बिनवाल, डॉ. पल्लवी, विनीता पांडे, गीता शाह, मधुमिता, ज्योति ढूंढियाल, नीरू शाह, प्रगति जैन, रेखा पंत, रमा तिवारी, सरस्वती शिराला आदि उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया ।