नैनीताल । शराब के नशे में पर्यटकों व स्थानीय लोगों से वसूली करने का आरोपी मल्लीताल कोतवाली के कांस्टेबल दीपक कुमार को एस एस पी नैनीताल ने निलंबित कर दिया है और मामले की जांच सीओ नैनीताल विभा दीक्षित को सौंपी गई है ।
सीओ नैनीताल विभा दीक्षित के अनुसार कालाढूंगी मार्ग में बारापत्थर चैक पोस्ट में तैनात कांस्टेबल दीपक कुमार जो नशे में धुत्त था का गाड़ियों को चैकिंग के नाम पर रोककर उनसे पैंसे मांगने का वीडियो सोशियल मीडिया में वायरल हुआ । रामनगर से कैटरिंग के काम से नैनीताल आ रहे कारीगर अजय कुमार ने बताया कि वो और उनके साथी सड़क मार्ग से नैनीताल आ रहे थे । बारापत्थर चौकी पर उन्हें रोक लिया गया। पुलिस जवान के अनावश्यक रूप से रोकने के बाद अजय कुमार ने वीडियो बना लिया ।
अजय अपनी गाड़ी संख्या यू.के.19 सी.ए.1064 से नैनीताल पहुंचने वाले थे, लेकिन उन्हें इस शराब के नशे में धुत पुलिस वाले का सामना करना पड़ा। अजय के आरोपों के अनुसार जवान ने उन्हें एक घंटे रोके रखा और फिर 500 रुपयों की डिमांड की। जवान 200 रुपयों की डिमांड पर अटका रहा। अजय ने ये भी बताया कि इससे पहले भी उनके साथ इसी जवान ने गाली गलौच की थी ।
आरोपी पर अन्य लोगों के साथ भी अभद्रता करने का आरोप है ।