नैनीताल । डी एस बी परिसर,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग में शनिवार को काफल , अंगू तथा हाइड्रेंगिया के पौंधों का रोपण जिला विधिक प्राधिकरण तथा हरेला महोत्सव के अंतर्गत किया गया।
वृक्षारोपण हेतु वन क्षेत्रधिकारी नितिन पंत द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए । कार्यक्रम मे प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार कुमाऊं विश्वविद्यालय, प्रो. सुषमा टम्टा ,प्रो. नीलू लोधियाल , डॉ. रिजवाना ,डॉ. कपिल खुलबे ,डॉ.नवीन पांडे, डॉ. प्रभा पंत , डॉ. हेम जोशी , डॉ. हिमानी कार्की , जगदीश पपनै ,हिमानी वर्मा ,गीतांजलि उपाध्याय, लीला , मोहित , ,वीरू आदि ने पौधारोपण किया। इधर 11जुलाई को वन संरक्षक डॉक्टर बीजू लाल 12.30अपरान्ह में डीएसबी परिसर में पौधा रोपण करेंगे ।