रोडवेज के सँयुक्त मोर्चे के सभी घटक दलों के बैनर तले एकत्रित होकर रोडवेज कर्मचारियों द्वारा डिपो परिसर में धरना-प्रदर्शन कर ड्यूटी रेस्ट लागू करने की मांग की।
  संयुक्त मोर्चे के द्वारा आंदोलन करने से पीक सीजन में कर्मचारियों का ये आंदोलन कोई बडे घटनाक्रम का रूप न ले इसको लेकर , देहरादून – हल्द्वानी में बैठे उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान – लेते हुऐ इसका शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया । सहायक महाप्रबंधक द्वारा कर्मचारियो को दिन में वार्ता के लिये बुला लिया गया। दो घंटे चली वार्ता में सहायक महाप्रबंधक द्वारा डी आर(ड्यूटी रेस्ट) को पुनः पूर्व की भांति लागू करने की सहमति बन गई और आंदोलन स्थगित हो गया । जिससे आधिकारियों ने राहत की सांस ली।  काठगोदाम सहायक महाप्रबंधक के साथ हुई वार्ता में सँयुक्त मोर्च के चार पदाधिकारी, सहायक महाप्रबंधक काठगोदाम सुरेश चौहान, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी डी एन जोशी मौजूद थे।  काठगोदाम डिपो परिसर में धरना-प्रदर्शन में रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन, रोड़वेज कर्मचारी सँयुक्त परिषद, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन, उत्तराखंड रोडवेज मजदूर संघ के दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहे ।
 इस मौके पर किशोरी लाल,सतीश लाल, राजेश कोहली, पवन कुमार, भूपेंद्र बिष्ट, चंदशेखर छिम्वाल, निर्मल जोशी, मनोज भट्ट, आंनद बिष्ट, पूरन राणा,संदीप सिंह, शुभम सौदा, नीरज कन्याल, दुर्गा प्रसाद, हरीश रावत, हेमंत गड़िया, पुष्कर मेहरा, विनोद तिवारी, नावेद अली, विजय चौहान, देवेश कुमार, शशिकांत गौतम, हरीश रावत, गजेंद्र सिंह, सुमित कुमार, हरीश जोशी, राकेश चंद, कमल धामा, अमन कुमार, जगदीश बिष्ट, धर्मेन्द्र क्वेराली, अमन कुमार, विजय चौहान, हेम कवि दयाल,बिशन चंद, अब्दुल हई, ममता बिष्ट, मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page