एक किशोर के साथ दुष्कर्म करने उसका अश्लील वीडियो बनाने व उसे सोशियल मीडिया में वायरल करने के आरोप में हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने देर रात तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया। आरोपित एक भाजपा नेता के किराएदार के बेटे हैं, इसलिए उन्हें छुड़ाने के लिए भाजपा नेता कोतवाली पहुंचे। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने नाबालिग से जुड़ा गंभीर मामला होने के चलते आरोपितों को छोड़ने से मना कर दिया। जिसके बाद भाजपा नेता ने अपने साथियों और समर्थकों को कोतवाली बुला लिया और गेट के बाहर धरना देकर जमकर हंगामा किया। बाद में एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव ने कोतवाली पहुंचकर भाजपाइयों को शांत कराया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपित बालिग और दो नाबालिग बताए गए हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया है कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग आरोपितों को किशोर न्याय बोर्ड और वीडियो वायरल करने वाले बालिग आरोपित को कोर्ट में पेश किया जा रहा है । पुलिस के अनुसार एक आरोपी दुष्कर्म कर रहा था तो दूसरा अश्लील वीडियो बना रहा था । तीसरे ने वीडियो वायरल किया है । वीडियो वायरल करने वाला बालिग है ।