नैनीताल । विद्यालयी शिक्षा विभाग कुमाऊं मण्डल द्वारा गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गणित विषय में चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड डा० धन सिंह रावत द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों से पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य के प्रति अपनी रूचि प्रदर्शित किये जाने का आहवान किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा सरकार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार मेला आहूत कर पारदर्शिता बरतते हुये चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा शीघ्र ही नवनियुक्त शिक्षकों को डायट में एक सप्ताह का प्रशिक्षण भी कराया जायेगा। उन्होंने शिक्षकों से पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दिये जाने का आहवान किया। उन्होंने कहा शिक्षकों की नियुक्ति से पहाड़ के दुगर्म विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जल्द ही दूर हो जायेगी।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने कहा मण्डल को अभी तक गृहविज्ञान, संस्कृत, वाणिज्य, संगीत तथा गणित, अंग्रेजी, व्यायाय, विज्ञान सहित सामान्य विषय के 350 की सूची प्राप्त हो चुकी है। सूची के आधार पर शैक्षिक अभिलेखों की जांच के उपरान्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा रही है। रोजगार मेले में गणित विषय के 73 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कुन्दन लाल साह बालिका इन्टर कालेज एशडेल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी के०एस०] रावत, गोपाल भारद्वाज, पूरन सिंह विष्ट, जगमोहन रौतेला, राजेन्द्र अधिकारी, रेखा नेगी, आलोक जोशी, निधि रावत, आशुतोष सिंह, हिमांशु रावत, अनुपम दुबे, नवीन पाण्डे, हरीश सिंह बिष्ट, भाजपा नेता भावना मेहरा, आनन्द बिष्ट, विमला अधिकारी, कविता गंगोला आदि मौजूद थे।