नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु योगेश पचौलिया को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है ।

शुक्रवार को हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन की आम सभा में वर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह रावत ने अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा जोखा सदन के समक्ष रखा । उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बार अध्यक्ष का चार्ज लिया तब बार के खाते में लगभग 26 लाख रुपये थे और कोविड काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद यह राशि यथावत है । उन्होंने अधिवक्ताओं के हित में किये गए कार्यों का भी उल्लेख किया तथा बताया कि आज शुक्रवार को ही कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने महिला अधिवक्ताओं के कॉमन रूम का शुभारंभ किया । आम सभा का संचालन एसोसिएशन के महासचिव विकास बहुगुणा ने किया । इस मौके पर बार के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी के नाम के लिये अधिवक्ता कमलेश तिवारी ने योगेश पचौलिया का नाम प्रस्तावित किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया । चुनाव अधिकारी योगेश पचौलिया ने बताया कि वे जल्दी वोटर लिस्ट की जांच करेंगे और चुनाव संचालन समिति गठित कर चुनाव तिथि घोषित कर देंगे ।

ALSO READ:  अल्मोड़ा सम्भाग के 27 मार्गों में मोटर चलाने की मिली अनुमति ।

आम सभा में बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी सी एस रावत, प्रीता भट्ट, भुवनेश जोशी, के अलावा डॉ0 महेंद्र पाल, सैय्यद नदीम मून, एम सी पन्त,पुष्पा जोशी, आर एस सम्भल, पी एस सौंन,राजेश जोशी, गीता परिहार, वी एस रावत सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्ता मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page