नैनीताल । गुरु सिंह सभा नैनीताल द्वारा 4 जून शनिवार को आयोजित नगर कीर्तन के दौरान नैनीताल में यातायात व्यवस्था वन वे होने के कारण आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस ऑफिस, सिविल कोर्ट, झील विकास प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी गणों के वाहन जो अन्य दिनों में पुलिस लाइन से सेंट मैरी स्कूल गेट तक सड़क के किनारे पार्क होते थे,शनिवार को वहां पार्क नहीं होंगे। उपरोक्त सभी वाहनों की अस्थाई पार्किंग रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के मैदान में कराई जाएगी। कोतवाली प्रभारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी गई है ।