नैनीताल ।

लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा बास्केटबॉल ग्राउंड में हैप्पी होम डांडिया नाइट का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में शहर के 1000 से अधिक लोगों ने प्रति भाग किया  । जिस में यज्ञा जोशी को डांडिया क्वीन चुना गया  ।

विजेताओं को विधायक सरिता आर्या, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, न्याय मूर्ति आलोक महरा की पत्नी प्रिया महरा  ने पुरस्कार प्रदान किये ।

कार्यक्रम का शुभारंभ लेक सिटी क्लब के सदस्यों द्वारा पंखिड़ा नृत्य कर की । महिलाओं ने ‘मेरी चूनर उड़ उड़ जाए’ मेरी पायल जो छनकाई, ढोली तारा ढोली तारा आदि गीतों पर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम में यज्ञा जोशी को  पुनः डांडिया क्वीन चुना गया । जबकि फर्स्ट रनरप मीनाक्षी आर्य, सेकंड रनर अप दुर्गशा जैन, बेस्ट ज्वेलरी भावना रावत, बेस्ट हेयर स्टाइल दिव्या शाह, बेस्ट डांस तनिष्का भगत, बेस्ट विजुअल पलक को दिया गया। । जबकि विशेष पुरस्कार आकांक्षा शाह, मोनिका पांडे, कुनिका बिष्ट, बिना नयाल,ज्योति बिष्ट, मनाली मिश्रा, प्रशस्ति, नेहा आर्य, भावना सारंग, वर्षा आर्य, रूपाली भट्ट, पिंकी आर्य एवं अंजलि को दिया गया ।

ALSO READ:  आँचल मक्खन,घी,पनीर के नए दाम तय । उपभोक्ताओं को मिली मामूली राहत ।

बेस्ट कपल रवि बिष्ट-दिया जीना को दिया गया । कार्यक्रम संयोजक रमा भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में सचिव सरिता त्रिपाठी, रमा भट्ट, कार्यक्रम सह संयोजक दीपिका बिनवाल, सीमा सेठ, अनुराधा भट्ट, हेमा भट्ट, रानी शाह, जीवंती भट्ट, गीता शाह, प्रेमा अधिकारी, विनीता पांडे ,रमा तिवारी, अमिता शाह, मधुमिता, सविता, कु लारा, दया कुंवर, भावना शाह, वंदना जोशी, तुसी शाह, मानसी गर्ग, प्रगति जैन, दीपा पांडे, कंचन जोशी, जयावर्मा, पल्लवी राय, ज्योति वर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया ।

ALSO READ:  श्रीराम सेवक सभा की बैठक में रामलीला महोत्सव को लेकर हुए कई निर्णय ।

निर्णायक सीमा जोशी हिमानी शाह एवं बिना भगत थे ।

Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page