नैनीताल । नगर के मल्लीताल क्षेत्र में पति व पत्नी के विवाद में पत्नी चोटिल हो गई। चोटिल पत्नी को राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मल्लीताल सात नम्बर क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पति पत्नी का विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान पति ने पत्नी को पीट दिया। इस दौरान वह चोटिल हो गई। महिला देर रात उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंची जहां उसको उपचार दिया गया।
जिला अस्पताल के प्रभारी पीएमएस डॉ. महिमन सिंह दुग्ताल ने बताया कि महिला को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है ।