नैनीताल । नैना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट, युगमंच, शारदा संघ, नैनीताल समाचार आदि की पहल पर 29 वें होली महोत्सव का मुख्य आयोजन 9 मार्च को नैना देवी मंदिर परिसर में खड़ी होली से प्रारंभ होगा । इसी दिन राम सेवक सभा मल्लीताल में बच्चों एवं महिलाओं द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएंगी और  महिला एवं पुरुष होल्यारो को सम्मानित किया जाएगा।
 रविवार को यहां विभिन्न संगठनों की यहां हुई बैठक में  होली महोत्सव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया । तय हुआ कि बैठ होली का आयोजन 12 मार्च की सायं शारदा संघ में किया जाएगा । जबकि नैनीताल समाचार द्वारा 13 मार्च को नैनीताल समाचार परिसर में आयोजित बैठ होली में वरिष्ठ होल्यार नरेश चमियाल को सम्मानित किया जाएगा ।
इस वर्ष युवाओं को पारंपरिक होली गायन से जोड़ने के लिए राजेंद्र लाल साह एवं नवीन बेगाना के नेतृत्व में एक युवा एवं बाल कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी । महोत्सव के समापन पर शारदा संघ की और से छलडी के दिन प्रातः 11 बजे से होली आशीष जुलूस  निकाला  जाएगा जिसमें सभी प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में राजेंद्र लाल साह, मोहन चंद्र जोशी, जय जोशी, विनोद पांडे, जहूर आलम, दिनेश उपाध्याय, नवीन बेगाना, दीपक सहदेव, डॉ. हिमांशु पांडे, भास्कर बिष्ट, मनोज कुमार, मनु, बिशन सिंह मेहता, स्वतंत्र साह, कनिका रावत राणा, सुमन माहोरी, शांति रजवार, संजू, अदिति खुराना, श्रेयांशी राणा, प्रियांश बिष्ट आदि उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page