नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद नैनीताल नगर पालिका में लंबे समय से रिक्त केंद्रीयत सेवा के 1 कर अधीक्षक व 1 कर निरीक्षक, 1 मुख्य सफाई निरीक्षक,2 निरीक्षक, लेखाकर व सहायक लेखाकार ने मंगलवार को पद भार ग्रहण कर लिया । जबकि एक कर निरीक्षक के कल बुधवार को चार्ज लेने की संभावना है ।
नगर पालिका ने पिछले दिनों हाईकोर्ट में कर्मचारियों के पद रिक्त होने की जानकारी दी थी । जिसके बाद हाईकोर्ट ने शासन से दो हफ्ते के भीतर इन पदों को भरने के निर्देश दिए थे । इसी क्रम में ये नियुक्तियां की गई हैं ।
शहरी विकास विभाग द्वारा जारी स्थान्तरण के बाद मंगलवार को नन्दन रावत सहायक लेखाकर नगर निगम हरिद्वार,प्रीतम सिंह सफाई निरीक्षक टिहरी,पुनीत कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक हरिद्वार,दीपेंद्र बमोला कर एवं राजस्व अधीक्षक देहरादून,भरत प्रकाश कर एवं राजस्व निरीक्षक रामनगर, कमल कुमार सफाई निरीक्षक चिन्यालीसौड़,सिद्धार्थ शर्मा लेखाकार रुद्रपुर ने चार्ज कर लिया है ।
जबकि काशीपुर से स्थान्तरित कर निरीक्षक वेद प्रकाश सैनी 16 अप्रैल को चार्ज ग्रहण करेंगे ।