नैनीताल ।  खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को  कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का औचक  निरीक्षण किया। कुछ प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने चालानी कार्यवाही की।
 विभाग ने भोटिया मार्केट के प्रतिष्ठान हार्ट रॉक में एक्सपायरी डेट दूध तथा रेस्टोरेंट में पुताई के दौरान खाना तैयार किये जाने के साथ ही प्रतिष्ठान का लाइसेंस भी एक्सपायरी पाया गया । विभाग ने प्रतिष्ठान से पनीर सैंपल के लिए लिया है।
दूसरी ओर गाड़ी पडाव में संचालित हो रहे जकिया सुल्तान रेस्टोरेंट की रसोई में गंदगी पायी गयी । साथ ही खुले हुए बेसन पर सब्जियां पड़ी मिली । विभाग ने रेस्टोरेंट से बेसन का सैपल भरा ।
  मल्लीताल बाजार में संचालित हो रही मामूस बेकरी में गंदगी पायी गयी । साथ ही चाय के लाइसेंस पर बेकरी का संचालन किया  रहा था । विभाग ने बेकरी से मैदा और बन के सैंपल लिए हैं।
खाद्य सुरक्षा इंसपेक्टर अभय कुमार ने बताया कि गंदगी पाये जाने और चाय के लाइसेंस पर बेकरी संचालन करने में दो लाख रूपये तक की चालानी कार्यवाही की जाएगी।
 सभी प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाये जाने में ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की गयी है साथ सैंपल भी लिए गये हैं। इस दौरान नायाब तहसीलदार नरेन्द्र कुमार गहतोड़ी भी मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page