*फेडरेशन की भीमताल कार्यकारिणी और समन्वय समिति का गठन*

भीमताल । भीमताल स्थित विकास भवन, शिक्षा भवन एवं अन्य कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की सम्मिलित बैठक का आयोजन विकास भवन स्थित परिषद कार्यालय में किया गया।

 

बैठक में सर्वसम्मति से उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन की भीमताल कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें हरेंद्र नेगी को अध्यक्ष, अर्जुन सिंह राणा को महामंत्री एवं प्रियंका पंत को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वहीं बैठक में विकास भवन, शिक्षा भवन समन्वय समिति के गठन हेतु सर्वसम्मति से राहुल भट्ट को कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

ALSO READ:  नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म व उसके बाद उपजे सामाजिक विद्वेष के खिलाफ जिलाधिकारी व एस एस पी, को दिए ज्ञापन ।

फेडरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष हरेंद्र नेगी ने बताया कि विकास भवन, शिक्षा भवन एवं भीमताल नगर क्षेत्र के अंतर्गत कई कार्यालय स्थापित हैं जिनके सामूहिक हित में उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन की भीमताल शाखा का गठन किया गया है। फेडरेशन द्वारा सक्रियता के साथ संवर्ग के साथियों के हित में कार्य किया जाएगा।

 

विकास भवन, शिक्षा भवन समन्वय समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल भट्ट ने विकास भवन में जलापूर्ति लगातार बाधित होने और कार्यालयों में शौचालयों की गंदगी पर रोष जाहिर किया गया। इस हेतु जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियो से वार्ता करते हुए समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

ALSO READ:  वीडियो--: श्रीराम सेवक सभा मल्लीताल में श्रीमद देवीभागवत कथा सुनने को नित्य जुट रही है श्रद्धालुओं की भीड़ । श्रीरामसेवक सभा ने की है शानदार व्यवस्थाएं ।

 

बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली द्वारा की गई। बैठक में उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के लक्ष्मण सिंह रौतेला, वरिष्ठ कर्मचारी सी सी पंतोला, दीपक मैनाली, महेश पांडे, अर्जुन राणा, बबलू भरतोलिया, महिपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रमोद जोशी, अक्षय दिगारी, अनुज, गोविंद मर्तोलिया, कुंदन अधिकारी, इंदर भंडारी, यशपाल आर्य, सौरभ सिंह, संजय देव, गोपाल राम, नारायण सिंह आगरी, प्रेम आर्य सहित सभी कर्मचारी शामिल हुए।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page