नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोशिएसन सभागार में हाईकोर्ट को नैनीताल से अन्यत्र शिफ्ट न करने व नैनीताल में जरूरी जनसुविधाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट के कई अधिवक्ताओं ने मंगलवार को भी सभा की ।
सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व सांसद डॉ0 महेन्द्र सिंह पाल ने उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एन.डी. तिवारी को उनके जन्मदिन व पुण्यतिथि पर याद किया गया और कहा कि विकास पुरुष एन.डी. तिवारी द्वारा हरिद्वार एवं ऊधम सिंह नगर में सिडकुल की स्थापना की गयी और अपने सपनों के आधार उन्होंने नैनीताल में उत्तराखण्ड हाई कोर्ट स्थायी रूप से स्थापित किया । उन्होंने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन सभागार, लाईब्रेरी व अधिवक्ताओं हेतु चैम्बरों का निर्माण करवाया । उनके द्वारा ग्लेंथोर्न कम्पाउण्ड अधिवक्ताओं को देने की घोषणा की । विकास पुरुष एन.डी. तिवारी की सोच के विरूद्ध आज कुछ उत्तराखण्ड विरोधी लोग नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्टिंग की बात कर रहे हैं जो दुखद है । युवा अधिवक्ता मुकेश रावत ने कहा कि हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट नहीं किया जाना चाहिये । अगर सरकार चाहती है कि हाईकोर्ट नैनीताल से कई शिफ्ट हो तो गैरसैण में स्थापित की जानी चाहिये जिसके लिये उन्होंने घोषणा की कि वह गैरसैण में अधिवक्ताओं के आवास के लिये अपनी जमीन मुफ्त देने को तैयार हैं। अधिवक्ता विनोद तिवाडी ने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट की स्थापना के 22 साल बाद भी प्रवासी उत्तराखण्डी पहाड़ से हाईकोर्ट शिफ्टिंग की बात करते हैं यह उनकी उत्तराखण्ड विरोधी सोच को दर्शाता है ।अधिवक्ता योगश पचोलिया द्वारा कहा गया कि आज भी उत्तराखण्ड के ढ़ाई सौ गाँव आपदा के कारण विस्थापित जीवन जी रहे हैं और सरकार द्वारा उनको बसाने के लिये सरकार द्वारा अभी तक किसी जमीन को चिन्हित नहीं किया गया है । दूसरी ओर अरबों रुपये खर्च होने के बाद अब हाईकोर्ट शिफ्टिंग बात हो रही है । अधिवक्ता टी.सी. पांडे, देवेश विश्नोई एवं अन्य अधिवक्ता ने भी सभा को सम्बोधित किया । बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी की अध्यक्षता में हुई इस सभा में अधिवक्ता मयंक पाण्डे, हेमा शाही, नवीन आर्या, अजय बहुगुणा, शक्ति प्रताप सिंह, भुवनेश जोशी नवनीश नेगी, सुहास रतन जोशी, विजयलक्ष्मी फर्त्याल, नवनीश नेगी, गीता परिहार, बिजयन्त पंत, डी०के० जोशी, बी०एस०कोरंगा, शैलेन्द्र नौरियाल, शिवानन्द भट्ट, के0के0 तिवारी, महावीर कोहली, हिमांशु असवाल, अपूर्व चौहान, त्रिलोचन पाण्डे, एन०के० पपनोई, कैलाश चन्द्र तिवारी, जयवर्धन काण्डपाल, सुहास रतन जोशी, भुवनेश जोशी, योगेश पचौलिया, बी०एस०रावत, प्रेम कौशल, विकास सिंह यादव, मनोज कुमार, अविदित नौलियाल, पंकज सिंह चौहान, गौरव कुमार व अन्य कई अधिवक्ता मौजूद रहे।