कुंजवाल ने कहा-: डॉ.सरस्वती खेतवाल रिकार्ड मतों से जीतेंगी । समाज में है उनकी सार्वजनिक मान्यता ।
नैनीताल । पूर्व विधान सभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने शनिवार को नैनीताल में कांग्रेस की नगर पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में व्यापक जन सम्पर्क किया । इस दौरान मल्लीताल बाजार में रोड शो भी किया गया ।
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्वान्ह में मल्लीताल में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जिसके बाद मल्लीताल बाजार व तल्लीताल में रैली निकाली । इस दौरान श्री कुंजवाल ने मतदाताओं से कांग्रेस की योग्य व कर्मठ प्रत्याशी डॉ. खेतवाल को विजयी बनाने की अपील की । उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी एकजुटता के साथ पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने को कहा ।
इस जन सम्पर्क में पार्टी प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष किसन नेगी, गिरीश जोशी मक्खन, पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,संजय कुमार संजू, मुकेश जोशी, डॉ. रमेश पांडे,धीरज बिष्ट, डॉ. सुरेश डालाकोटी, डॉ. भावना भट्ट, रईस अहमद, राजेन्द्र व्यास, कमलेश तिवारी, जीत सिंह आनन्द, गोपाल बिष्ट,राहुल पुजारी,राजूलाल,त्रिभुवन फर्त्याल,पी के शर्मा, डी सी एस खेतवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे ।