नैनीताल । पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने कुमाऊँ आयुक्त को पत्र लिखकर नैनीताल में फायर हाईड्रेंट का स्थायी समाधान करने को कहा है ।
अजय भट्ट ने पत्र में लिखा है कि “विगत दिन मोहनको चौराहे के पास स्थित एक भवन में भीषण अग्निकांड की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई, जिससें जन-धन की क्षति हुई है। इस प्रकार की घटनाएं न केवल क्षेत्रवासियों में भय का वातावरण उत्पन्न करती है, बल्कि हमारी आपदा प्रबंधन और फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं की गंभीर खमियों की ओर भी संकेत करती है।
यह भी अवगत कराना है कि क्षेत्र में पेयजल एवं फायर लाइन एक ही पाइपलाइन से संचालित हो रही है, जो सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत चिंताजनक है। उक्त दोनों लाइनों को पृथक करने तथा उचित फायर हाइड्रेट सिस्टम विकसित करना आवश्यक है। चूँकि समय-समय पर पेयजल की रोस्टींग होते रहती है, जिस कारण पेयजल बन्द हो जाता है और जबकि फायर हाइड्रेट में 24 घण्टे पानी सुचारू रूप से चालू रखना आवश्यक है। ताकि अचानक अग्नि कांड की घटनाओं पर तत्काल पानी मिल सकें।
उपरोक्त प्रकरण में अग्निशमन विभाग एवं जलसंस्थान का समय-समय पर संयुक्त निरीक्षण होता रहे। जिससे फायर हाइड्रेट में पानी है या नही अच्छे से ज्ञात हो जाय। निम्न बिन्दुओं पर जॉच होना भी आवश्यक हैः-
1-उक्त अग्निकांड की विस्तृत जांच कराई जाए ताकि इसके वास्तविक कारणों का पता लगया जा सकें।
2-भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सुदृढ फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल लागू किए जाए।
3-स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में समय-समय पर फायर ऑडिट कराए जाएँ।
है। इसी प्रकार की व्यवस्था कुमायूं क्षेत्र के अन्य शहरों में भी की जानी आवश्यक
अतः मेरी आपसे अपेक्षा है कि इस गंभीर विषय पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित करना सुनिश्चित करें और कृत कार्यवाही से मुझे भी अवगत करायें।
