लोकसभा (Loksabha) के मानसून सत्र (Mansoon Session) में लोकसभा के अंदर हंगामा करने पर 4 कांग्रेस सांसदों (Congress MPs) को सदन से निंलबित कर दिया गया है. इन सांसदों में मणिकम टैगोर, ज्योतिमणि, राम्या हरिदास और टीएन प्रतापन का नाम शामिल है. अब ये चारों सांसद बाकी बचे मानसून सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. ये सांसद सदन में तख्तियां लेकर महंगाई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान इन सांसदों ने जमकर नारेबाजी भी की.
इससे पहले महंगाई और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दों पर केंद्र से चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने सोमवार को सदन में नारेबाजी की और तख्तियां दिखाईं. इसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें फटकार लगाई और सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए कहा. ओम बिरला ने कहा कि ये लोकतंत्र का मंदिर है, सदन की गरिमा बनाए रखना सदस्यों की जिम्मेदारी है. सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है.
बता दें कि सदन की कार्यवाही स्थगित करने के पहले लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर बैठे राजेंद्र अग्रवाल ने कांग्रेस के चार सांसदों को हंगामा करने के लिए नामित किया था. इसी के बाद उन्हें निलंबित किया गया. गौरतलब है कि पिछले शीतकालीन सत्र में भी 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. इनमें टीएमसी, कांग्रेस, शिवसेना और सीपीआई के नेता शामिल थे. इन सांसदों के निलंबन का मुद्दा भी खूब गरमाया, लेकिन विपक्ष सांसदों के निलंबन को वापस करवाने में नाकाम रहा था |