नैनीताल। नगर पालिका के खाते से चैक द्वारा निकाले गए करीब डेढ़ लाख रुपये बिहार निवासी एक महिला व एक अन्य के खाते में जमा हुए हैं । इन खातों को सीज कर दिया गया है ।
ज्ञात हो कि पिछले माह नगर पालिका के खाते से 1.48 लाख की धनराशि निकालने का मामला सामने आया था। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में सामने आया कि बिहार एक महिला व एक पुरुष के खाते में पालिका की धनराशि डाली गई है। पुलिस ने सम्बंधित का खाता सीज कर जांच शुरू कर दी है।
बतादें कि बीते 23 मार्च व व दो अप्रैल को नगर पालिका के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से एक लाख 48 हजार तीन सौ रुपये चैक के माध्यम से निकाले जाने का मामला सामने आया था। ईओ की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने चैक व खाते से निकली धनराशि का पता लगा लिया है। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि पालिका के खाते से धनराशि निकालने के लिए बनारस में चैक जमा किए गए थे। जो बिहार के एक महिला व पुरुष के खाते में जमा किये गए हैं। बताया कि दोनो व्यक्तियों का खाता सीज कर दिया गया है।