देहरादून । चकराता विकास खंड के आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटरों की आज हुई बैठक में पांच माह का मानदेय न मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।
बैठक में कहा गया कि लंबे समय से आशा एवं आशा फैसिलिटेटर अपनी समस्या शासन प्रशासन के समक्ष रख रहे हैं। पूर्व में आशाओं के मानदेय को लेकर शासनादेश जारी करने के बाबजूद कुछ धन राशि खातों में डाली बकाया राशि अभी तक उनके खातों में नहीं आयी।इधर अप्रैल से अब तक उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जिससे गरीब परिवार की आशा वर्कर को पहाड़ी दुर्गम स्थानों में अपनी दिनचर्या चलाने में काफी परेशानियों का सामना कर रही हैं। इस बैठक में श्रीमती कविता सेमवाल आशा फैसिलेटर,मीना देवी आशा फैसिलेटर, ममता देवी आशा फैसिलेटर, रक्षा राणा आशा कार्यकर्ती, उजला देवी आशा कार्यकर्ती, शीला नौटियाल आशा कार्यकर्ती , गीता देवी आशा कार्यकर्ती, बबीता शर्मा आशा कार्यकर्ती आदि मौजूद रहीं। आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द पांच महीने का रुका हुआ मानदेय व शासनादेश के तहत बकाया धन राशि खातों में डलवाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उनकी मांगों का समाधान न हुआ तो वे जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी ।