नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र गौरव सती ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में नेट जे आर एफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है ।

 

गौरव विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी तथा यू सैक के वैज्ञानिक डॉ गजेंद्र सिंह के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं । गौरव ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 84 वा स्थान प्रारॉ किया है ।

ALSO READ:  शनिवार 18 अक्टूबर को खुला रहेगा हल्द्वानी बाजार ।

इससे पूर्व  गौरव ने यू सेट तथा गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है । वनस्पति विज्ञान विभाग के कमल रावत ने 28 वीं रैंक हासिल कर विभाग का नाम रोशन किया । कमल रावत डॉ. सुषमा टमटा, प्रो. ललित तिवारी तथा डॉ आई डी भट्ट के निर्देशन में शोध कर रहे हैं । कमल तथा गौरव की सफलता पर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. संजय पंत ,चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट , विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी सहित कूटा अध्यक्ष , महासचिव डॉ विजय कुमार ,प्रो. नीलू ,डॉ दीपक,डॉ संतोष ,डॉ दीपिका गोस्वामी ने गौरव को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page