नैनीताल। नैनीताल में बीते रोज टैक्सी चालक मो0 मतलूब ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बुलंदशहर से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को कार में छूटा बैग वापस लौटाया है । बैग वापस मिलने पर सैलानियों ने नैनीताल मित्र पुलिस और टैक्सी चालक का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को बुलंदशहर से अर्पित शर्मा तथा गुंजन शर्मा नैनीताल घूमने आए थे। इस दौरान उन्होंने नैनीताल में पर्यटक स्थलों पर भ्रमण को लेकर स्थानीय टैक्सी बुक कराई। लेकिन वापसी के दौरान उनका बैग कार में ही छूट गया। बैग में नकदी समेत अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। टैक्सी संचालक मोहम्मद मतलूब ने बैग मल्लीताल कोतवाली में दिया। साथ ही पर्यटकों से संपर्क करने की कोशिश की। इस दौरान सूचना मिलने के बाद सैलानियों को कोतवाली बुलाया गया। जहां पुलिस की मौजूदगी में उन्हें बैग वापस कर दिया गया। पर्यटकों ने नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस का भी आभार व्यक्त किया और उनकी सराहना की है।