नैनीताल । केंद्रीय विद्यालय भीमताल में विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्तियां होनी हैं । इस हेतु योग्य अभ्यर्थियों से ऑन लाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं ।
विद्यालय के प्राचार्य की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि “केन्द्रीय विद्यालय, भीमताल परिसर में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए आवश्यकता होने पर संविदा आधार पर अंशकालिक अध्यापकों का पैनल बनाया जाना है। इसके लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी विद्यालय की | वेबसाइड से पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर पूरी तरह भर कर दिनाक 10.03.2023 तक ईमेल पर भेजे। साथ में विद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध गूगल फार्म भी अवश्यक भरें। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। पंजीकृत व योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाणपत्रों एवं अंक तालिकाओं की छायाप्रति द मूल प्रमाणपत्र सहित निम्न कार्यक्रमानुसार साक्षात्कार में सम्मिलित हो। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करे।
पद का नाम-: 1-स्नातकोत्तर अध्यापक (पी०जी०टी०)- हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, अर्थशास्त्र वाणिज्य । साक्षात्कार की तिथि – 15.03.2023
2- प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टी०जी०टी०)- विज्ञान, गणित, संस्कृत, अंग्रेजी, समाजिक विज्ञान,प्राथमिक अध्यापक / शिक्षक ।
3–स्नातकोत्तर अध्यापक (पी०जी०टी०) कम्प्यूटर विज्ञान, स्टाफ नर्स, कम्प्यूटर प्रशिक्षक, योग शिक्षक, प्राथमिक अध्यापक- विशेष शिक्षक । साक्षात्कार की तिथि – 16.03.2023
नोट:-
1. बायोडेटा / आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाइट https://bhimtal.kvs ac.in से डाउनलोड करें एवं उसे
भरकर विद्यालय के ई-मेल [email protected] पर scan करके भेज दें। 2. विद्यालय की वेबसाइट https://bhimtal.kvs.ac.in पर दिये गये गुगल फार्म को अवश्य भरें। https://forms.gle/mRx5KofTAVLIMFEg9
3. साक्षात्कार में सम्मलित होने हेतु किसी प्रकार का मानदेय / यात्राभता देय नहीं होगा।  4- अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
5- साक्षात्कार में सफल अन्यर्थियों को मैरिट आधार पर सिर्फ आवश्यकता होने पर ही रिक्त पद अथवा वी०वी० एन० फण्ड अथवा अवकाश आधारित रिक्त पद पर बुलाया जायेगा, जो पूर्णतया के०वि०सं० के नियमानुसार संविदा आधारित व्यवस्था है, तथा किसी भी परिस्थिति में किसी भी अभ्यर्थी को संविदा नियुक्ति / नियमित नियुक्ति हेतु अपनी दावेदारी का अधिकार नहीं होगा।
16- Recruitment Rules के०वि०सं० की अधिकारिक वैबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर भी उपलब्ध है। Recruitment Rules are also available on the official website of KVS-www.kvsangathan.nic.in.
7- साक्षात्कार के समय सभी अभ्यर्थी को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।”

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page