सरकार बनी तो यूकेडी विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बस सेवा देगी -हरीश
गांव-गांव में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलकर लोगों को मुहैया कराया जायेगा स्वास्थ्य सुविधा
भीमताल। उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने घोषणा पत्र में विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बस सेवा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। भीमताल विधानसभा प्रभारी व प्रत्याशी हरीश चंद्र राहुल ने वार्ता कर बताया कि यूकेडी की सरकार बनी तो गांव में 3 से पांच किमी की दूरी पर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जायेगा। सरकारी नौकरियों में मात्र उत्तराखंडी को नौकरी दी जायेगी। प्रत्येक उत्तराखंडी का जल व जंगल में अपना अधिकार होगा। बिजली की कीमत कम की जायेंगी। सिडकुल में 80 फीसदी राज्य के युवाओं को नौकरियां दी जायेंगी। पेट्रोल व डीजल के दाम भी अन्य राज्यों से कम कर आम जनता को राहत पहुंचाई जायेगी। कहा जनता अब भाजपा व कांग्रेस के कारनामों से परेशान हो गयी है। तीसरे विकल्प के रूप में वह यूकेडी को देख रही है। इस बार यूकेडी सरकार बनाने जा रही है।