वीडियो-: नैनीताल । नैनीताल में आज शुक्रवार को माँ नन्दा सुनन्दा के डोले का नगर भ्रमण हो रहा है । डोले में हजारों लोग शामिल हैं । इस वर्ष डोले में पिथौरागढ़ का प्रसिद्ध लखिया भूत की झांकी भी बुलाई गई है ।
डोले में कुमाऊं आयुक्त सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं । डोले के नगर भ्रमण के दौरान मौसम खुशगवार बना है और हजारों की संख्या में लोग डोले में शामिल हैं ।


