नैनीताल। निर्मल पांडे स्मृति न्यास द्वारा स्व0 निर्मल पांडे के जन्मदिन पर कुमाऊं विश्व विद्यालय के हरमीटेज भवन में आयोजित तृतीय निर्मल पांडे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल, उत्कृष्ट लघु फिल्मों को पुरस्कृत किये जाने के साथ सम्पन्न हुआ ।
इस दौरान निर्णयकों द्वारा बेस्ट फिल्म और बेस्ट किरदारों का चयन किया। साथ ही निर्मल पांडे के संघर्ष पर आधारित किताब का विमोचन भी किया गया। देर रात्रि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें शॉर्ट फिल्म विजेता विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।
फ़िल्म फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणियों में पुरष्कृत फिल्में-:
बेस्ट शार्ट फिल्म विजेता बापू की गाड़ी,
बेस्ट डायरेक्टर बेस्ट एक्टर कमलेश के मिश्रा ,
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर अरुण वर्मा,
बेस्ट राइटर हरेंन रावत,
बेस्ट एडिटर पंकज यादव,
बेस्ट म्यूजिक शंभू चौहान,
बेस्ट एंकर अलीशा,
बेस्ट शॉर्ट फिल्म्स विनर्स
बेस्ट शॉर्ट फिल्म किताब,
बेस्ट डायरेक्टर आशी,
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर बापू की गाड़ी,
बेस्ट राइडर शेखर रथ,
बेस्ट म्यूजिक बप्पी टुटुल,
बेस्ट एक्टर धनंजय,
बेस्ट एक्ट्रेस सपना भोज,
बेस्ट शार्ट फिल्म सेकंड रनर अप,
बेस्ट शॉर्ट फिल्म कुलकी कुलके,
बेस्ट डायरेक्टर दर्शन प्रकाश,
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर राजमोहन सोनकर,
बेस्ट राइटर आर्म विम,
बेस्ट डायरेक्टर अजय यादव,
बेस्ट म्यूजिक दीप जे दास,
बेस्ट एक्टर समीर मांझी,
बेस्ट एक्ट्रेस मालविका,
इन विजेताओं को निर्मल पांडे न्यास के संरक्षक रोहिताश गौड़, मुख्य अतिथि आशित चटर्जी, विशिष्ट अतिथि डॉ कुमार विमलेंदु और नैनीताल विधायक सरिता आर्य द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया। निर्मल पांडे न्यास के अध्यक्ष व फिल्म निर्देशक अनिल दुबे ने बताया कि निर्मल पांडे स्मृति न्यास का मकसद नई प्रतिभाओं को मंच मिले यह कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि फिल्मों में कंटेंट की कोई सीमा या बंदिश नहीं है। नई पीढ़ी को किसी तरह आगे लाना है।
इस दौरान विधायक सरिता आर्य नहीं विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में स्वर्गीय निर्मल पांडे के बड़े भाई मिथिलेश पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया और सफल आयोजन के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर निदेशक मनोज जोशी, मोहित शाह, डॉ0 रितेश शाह,जहूर आलम ,अशोक मेहरा, ओम प्रकाश ,डीके शर्मा, मदन मेहरा,पवन कुमार, मुकेश धस्माना, राजेश आर्य, चारु तिवारी, संतोख बिष्ट, एसएस राणा, अनिल घिल्डियाल सहित अन्य कलाकार मौजूद थे।