नैनीताल । गुरूसिंघ सभा नैनीताल ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ के समक्ष प्रार्थना पत्र दायर कर 21 मई को गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर निकलने वाली शोभा यात्रा में दो बड़े वाहनों को शामिल करने की अनुमति मांगी है । जिस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कल 19 मई को जबाव देने को कहा है ।
गुरूसिंघ सभा ने डॉ0 अजय रावत बनाम यूनियन ऑफ इंडिया सम्बन्धित याचिका में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि इस जनहित याचिका में हाईकोर्ट ने पूर्व में माल रोड में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है । गुरूसिंघ सभा को गुरु अर्जुनदेव के शहीदी दिवस पर गुरु ग्रन्थ साहब की झांकी के लिये दो बड़े वाहन शोभा यात्रा में शामिल करने होते हैं । जिनको मालरोड में चलाने की अनुमति हर साल उच्च न्यायालय से लेनी पड़ती है।
कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद राज्य सरकार से पूछा है कि एक दिन बड़े वाहन चलाने से मालरोड को कोई खतरा तो नही है, इस बारे में किसी विशेषयज्ञ से पूछकर कल 19 मई को कोर्ट को अवगत कराएं।