(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद के चलते मजखाली के नैनी में एक बुजुर्ग पर दो युवकों ने फायर झोंक दिये। उन्हें गम्भीर हालत में हल्द्वानी रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अल्मोड़ा अंतर्गत मजखाली स्थित राजस्व क्षेत्र मल्ली रियूनी के ग्राम नैणी में दो पक्षों में जमीन को लेकर हुए आपसी विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस बीच किशोर अधिकारी व अनिल अधिकारी नाम के दो लोगो ने हर्षद तेजवानी (65 साल) पर गोली चला दी।
सिर और छाती पर गोली लगने से वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हल्द्वानी को रेफर कर दिया गया है। राजस्व पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया विवाद जमीन को लेकर है ।