नगर पंचायत अध्यक्ष केलाखेड़ा निकट बाजपुर के चुनाव में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हामिद अली दोनों पत्नियां चुनाव मैदान में हैं । जिससे यह चुनाव दिलचस्प हो गया है । हामिद की एक पत्नी गुलनाज कांग्रेस प्रत्याशी हैं तो बबली नेहरा निर्दलीय मैदान में हैं । दोनों को मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है । लेकिन असली समस्या हामिद के लिये है । वे किसके पक्ष में प्रचार करें और जनता को किसे वोट देने के लिये कहेंगे इस बात की पूरे क्षेत्र में चर्चा है । केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं । जिनमें समाजवादी पार्टी से अकरम खान, कांग्रेस से गुलनाज,निर्दलीय विशेष गुप्ता, मोहम्मद सैफी व बबली नेहरा शामिल हैं । यहां भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी मैदान में नहीं है ।