नैनीताल । नशे के विरूद्ध मुहिम के तहत “नशा छोड़ो,दूध पियो” स्टाल का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस अभियान की जमकर सराहना की है ।


एस एस पी श्री मीणा, भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पन्त जयन्ती समारोह में लगे दूध के इस स्टाल में काफी देर तक रहे । उन्होंने युवाओं के साथ दूध भी पिया । विधान सभाध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी इस स्टाल में गई । एस पी क्राइम हरबंश सिंह भी इस दौरान मौजूद थे । जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दूध पिया जबकि सनवाल स्कूल की छात्रा सिया सोनकर व मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर की बालिकाओं ने नशे के खिलाफ जन जागृति पर नृत्य पेश किया ।

ALSO READ:  कुमाऊं विश्व विद्यालय हिन्दी विभाग के शोधार्थी अरविंद कुमार को मिला विजन फ़ॉर विकसित भारत - विविभा सम्मान ।

 

आयोजक मंडल ने कहा कि बढ़ता नशा परिवार, समाज,राष्ट्र के लिए के लिए पीड़ा, परेशानी व दहशत का कारण बनता जा रहा है । नशे के कारण कई परिवार संकट से जूझ रहे हैं । नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड में नशे के कारण रोज दुःखद घटनायें हो रही हैं ।

 

नशे से पीड़ित भी घर परिवार है और उत्पीड़न करने वाला भी परिवार का है । जिसे हम अपने आसपास कहीं भी देख सकते हैं पर इसके पीछे की समाज व राष्ट्र विरोधी ताक़तों की पहचान कर कठोरता से निर्णय लेने पड़ेंगे ।

ALSO READ:  जनहित संस्था के सदस्य,आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता, आर्य समाज पदाधिकारी व स्टेट बैंक से सेवानिवृत प्रदीप साह का निधन ।

कार्यक्रम में पूरन सिंह मेहरा, हाईकोर्ट में पूर्व शासकीय अधिवक्ता किसन सिंह रौतेला, राजेंद्र परगांई, तरूण काण्डपाल, कंचन चंदोला, विरेंद्र सिंह खनी, नीरज डालाकोटी, ममता जोशी, नासिर खान, रंगकर्मी कौशल साह जगाती,नवीन पंत, खीमराज सिंह बिष्ट, मुकेश कुमार, तारा भण्डारी, बसन्त, ललित भट्ट,अभिषेक, अजय कुमार, बी के विष्णु सिंह बिष्ट, मोहित रौतेला, मनमोहन कनवाल, जगदीश तिवारी, विजय कुमार, चन्दन सिंह बिष्ट, ललित बिष्ट, एडवोकेट अविनाश खण्डूरी, राहुल पुजारी, रमन कुमार, सन्तोष बोरा, नन्दा बल्लभ, मीनु बुधलाकोटी, अमिता साह, कनिका रावत, मेहा साह, निर्मला वर्मा, आयुष भण्डारी, नारायण दत्त, मनोज जोशी आदि ने सहयोग किया ।
इस आयोजन की सफलता पर कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र परगांई ने सभी का आभार जताया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page