*SSP NAINITAL का कड़ा संदेश, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही,*

*भारी मात्रा में बल तैनात, पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस बल को ब्रीफ कर सतर्क रहने के दिए निर्देश,*

 

दिनांक 07.12.2025 को रामनगर पुछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की रिजर्व फॉरेस्ट भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया गतिमान है।

*SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* के नेतृत्व में जनपद पुलिस अभियान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है। इस हेतु भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है।

*संपूर्ण क्षेत्र को 05 सुपर जोन/ जोन में किया विभाजित,*

सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से संपूर्ण क्षेत्र को 05 सुपर जोन/जोन में किया विभाजित किया गया है, संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी *पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा* तथा सह प्रभारी *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल* को नियुक्त किया गया है। इनके अतिरिक्त *अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नैनीताल श्री रविकांत सेमवाल* जोन के प्रभारी रहेंगे। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के सह प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री वेद प्रकाश भट्ट रहेंगे।

ALSO READ:  वीडियो प्रेस फ्रीफिंग-: रूट डायवर्जन । हल्द्वानी में कल 2 दिसम्बर को रहेगा रूट डायवर्जन ।

 

अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें, ASP- 03, CO- 03, INS/SO- 08, SI/ASI- 55, HC/CON- 17, फायर यूनिट 04, SDRF- 03, टियर गैस- 03
ड्रोन- 02, बैरियर- 100, प्रिजन वैन- 03, PAC- 8 प्लाटून पीएसी को भी नियुक्त किया गया है।

 

आज दिनांक 06.12.2025 को *पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा* द्वारा पुलिस बल की ब्रीफिंग कर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री सुशील जोशी को इस हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।

ALSO READ:  आवश्यक सूचना-: कल 3 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक 8 बजे से 12 बजे तक बन्द रहेगा भीमताल हल्द्वानी मार्ग ।

*SSP NAINITAL का कड़ा संदेश,*

*SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा कड़े शब्दों में कहा गया कि, कानूनी प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है, तथा कुछ लोगों के विरुद्ध प्रीवेंटिव डिटेंशन की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। साथ संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी हेतु वीडियोग्राफी तथा ड्रोन टीमों को लगाया गया है।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है, किसी भी तरह से अनर्गल बयानबाजी, भड़काऊ संदेश अथवा लोगों को एकत्रित होने का आह्वान करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल।*

Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page