प्रीति गोस्वामी ने अब तक प्राप्त किये कई पुरुष्कार ।
नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट की अधिवक्ता व राष्ट्रीय स्तर की पैरा एथलीट खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी ने दिल्ली में आयोजित पैरालॉन बॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते हैं । उनकी इस उपलब्धि पर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है ।

प्रीति गोस्वामी उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं और लेफ्टिनेंट कर्नल जी जी गोस्वामी की बेटी हैं । जो रानीखेत के पाखुरा गांव से हैं
प्रीति ने 27-28 मार्च 2025 को आयोजित प्रथम पैरालॉन बॉल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स श्रेणी में दो कांस्य पदक जीते। मिक्स्ड डबल्स में उन्होंने रुद्रपुर के शरद जोशी के साथ जोड़ी बनाई। यह चैम्पियनशिप दिल्ली के यमुनापार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी।
इस प्रतियोगिता का आयोजन पैरालॉन बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था । फ़ेडरेशन के सचिव फरोज़ खान के निर्देशन में प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ ।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह, विधायक (भा.ज.पा.) थे। जिसमें देश भर से टीमें आई थीं ।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 35 पैरा एथलीटों ने भाग लिया । जिसमें उत्तराखंड ने 18 पदक जीते।
इधर दिल्ली से लौटने के बाद उन्हें हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट बार में सम्मानित भी किया ।

( हाईकोर्ट बार सभागार में प्रीति गोस्वामी को सम्मानित करते मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति जी.नरेंद्र ।)
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र ने बार एसोसिएशन व बार काउंसिल के पदाधिकारियों, न्यायधीशों और सदस्यों की मौजूदगी में प्रीति गोस्वामी के पैरालंपिक खेलों में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया ।
प्रीति राष्ट्रीय स्तर की पैरास्विमर भी हैं । उन्होंने मोटरस्पोर्ट्स टी एस डी रैली जीती है और तुली रौतेली पुरस्कार, दक्ष दिव्यांग पुरस्कार जैसे कई पुरस्कार भी जीते हैं।