नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एसोसिएशन ने उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में न्यायधीशों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश व विधि मंत्री भारत सरकार से उत्तराखंड हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति शीघ्र किये जाने की मांग की गई ।
बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसियशन कार्यकारिणी की एक बैठक बार सभागार
आहुत की गयी। जिसमें उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में न्यायाधीशों की कमी के बारे में चर्चा की गयी । कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अपने विचार रखते हुए कहा गया कि उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में लम्बित वादों की संख्या को देखते हुए उनकी निस्तारण हेतु न्यायधीशों की कमी है । जिस कारण वादकारियों को न्याय मिलने में काफी समय लग जाता है। निकट भविष्य में भी कुछ न्यायधीशों का सेवानिवृत्त होना है । ऐसी स्थिति में वादों के और अधिक लम्बित रहने की सम्भावना और बढ़ जायेगी । इस सम्बन्ध में मुख्य न्यायधीश सर्वोच्च न्यायालय (भारत) तथा विधि मंत्री (भारत सरकार) नई दिल्ली से उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में न्यायाधीशों की नियुक्ति शीघ्र करवायी जाने हेतु निवेदन किया गया । जिससे कि आम जन मानस को न्याय समय से मिल सके ।
बैठक की अध्यक्षता प्रभाकर जोशी अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन तथा संचालन विकास बहुगुणा महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। बैठक में चरणजीत कौर (उपाध्यक्ष), मुकेश कुमार कपरवान (उपसचिव), नवीन सिंह विष्ट (उपसचिव), सिद्वार्थ जैन (कोषाध्यक्ष) योगेश कुमार शर्मा(पुस्तकालयाध्यक्ष), सौरव कुमार पाण्डे, नीति राम, कान्ति राम शर्मा, गौरव काण्डपाल आदि उपस्थित रहे।