पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में अलग अलग दिन होली होने से प्राइवेट नौकरी पेशा वालों को हो रही है भारी असुविधा । बैंक,कोषागार कर्मी भी नाराज ।
———————————————————
बागेश्वर । पहाड़ों में छलड़ी 26 मार्च को होने के कारण जिलाधिकारी बागेश्वर ने आम जनता के हितों को देखते हुए एक दिवसीय छुट्टी का आदेश जारी किया है।
मैनुवल ऑफ गवर्नमेंट आडर्स में दिये गये अधिकार के तहत जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 26 मार्च छलड़ी व 25 सिंतबर अनवष्टका (नवमी श्राद्ध) का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैकों, कोषागार व उपकोषागारों में प्रभावी नहीं होगा। बता दें कि छुट्टी को लेकर विगत दिवस कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया था।