डोरथी किंग सदन प्रथम, रॉबिन्सन द्वितीय व मिलमन सदन तृतीय स्थान पर रहा ।
नैनीताल । ऑल सेन्ट्स कॉलेज नैनीताल में शनिवार को वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया।
मीट का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या किरण जरमाया ने टार्च जलाकर किया । जिसके बाद सभी सदनों ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर मुख्य अतिथि, ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार को सलामी दी और छात्राओं ने स्प्रिंट, रीले, हईलस्, रस्सी कूद, मेडले व ऑबस्टेकल दौड़ आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
इस दौरान वर्ष भर होने वाली क्रीडा प्रतियोगिताओं के लिए भी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट एथलीट ‘डी’ वर्ग में अमानत कौर शोकर,  को ‘सी’ वर्ग में हृदया चौधरी, को, ‘बी’ वर्ग में इप्सा जयसवाल को व ‘ए’ वर्ग में पूर्वी पोखरिया को दिया गया। दुआ स्पेशल अवार्ड से ताश्वी बंसल और ग्वेनेथ अमारा सनवाल को नावाज़ा गया।
मुख्य अतिथि, ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार ने सभी छात्राओं को बधाई दी।
एथलेटिक मीट में डोरोथी किंग सदन ने 174 अंक प्राप्त किए और एथलेटिक शील्ड अपने नाम की। रॉबिंसन सदन व मिलमन सदन क्रमश: 122 व 108 अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के अंत मे ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जर्माया ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में नैनीताल नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सचिन नेगी,  लाँग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सनवाल स्कूल की  रीता सनवाल, करिश्मा सनवाल, वृंदावन पब्लिक स्कूल के आलोक साह, हसन रज़ा, गीता साह व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति व  अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन ज्योतिका गिल व सीमा ठुलघरिया ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page