नैनीताल । उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता आई डी पालीवाल व वीना पांडे को उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में स्थायी अधिवक्ता नियुक्त किया है ।
उत्तर प्रदेश सरकार विधि विभाग के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल की ओर से जारी उक्त आदेश आज यहां प्राप्त हुआ है । आई डी पालीवाल 1990 से वकालत के पेशे में हैं । जबकि वीना पांडे का अधिवक्ता पंजीयन वर्ष 2000 का है । आई डी पालीवाल व वीना पांडे के हाईकोर्ट में स्थायी अधिवक्ता बनने पर उनके शुभ चिंतकों ने उन्हें बधाई दी है ।