नैनीताल । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं के मिशन मोड पर सैचुरेशन कवरेज हेतु आयुष्मान भव: कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में भारत की  राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपती मुर्मू ने शुभारंभ किया ।
उन्होंने कहा कि ‘आयुष्मान भव’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है।
इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे।
इसमें गरीब के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। देश के सभी जनपदों के CHC केन्द्रों पर मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। आयुष्मान भव: अभियान एक व्यापक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहल है। इसका उद्देश्य देश के हर गांवों और कस्बों तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है।
नैनीताल जनपद में इस कार्यक्रम में बीडी पांडे चिकित्सालाय नैनीताल से जिलाधिकारी वंदना ने प्रतिभाग करते हुए सम्बन्धी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज विभाग, महिला एवम बाल विकास विभाग को घर-घर जाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड , आभा कार्ड, NCD जांच, पोषण जागरूकता अभियान के माध्यम से सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए।
CHC केन्द्रों पर लगने वाले स्वास्थ्य शिविरों में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान करने हेतु सीएमओ को व्यवस्था के निर्देश दिए । उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों में उनके क्षेत्रों के अंतर्गत आयुष्मान व आभा कार्ड के प्रति लोंगो को जागरूक करने हेतु बैठक कर प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया ।
इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सभा स्तर पर आयोजित होने वाली विशेष आयुष्मान सभाओं में स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक ,आंगनवाड़ी तथा आशा कार्यकत्री के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण जांच, कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण, बच्चों के माता व पिताओं की काउंसलिंग एवम गर्भवती महिलाओं का परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उस दौरान नशा मुक्ति, तम्बाकू नियंत्रण की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

ALSO READ:  विधान सभा चुनाव-: केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिली बढ़त । उत्तर प्रदेश में भी भाजपा का जलवा । झारखंड में भाजपा पीछे ।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी, निदेशक स्वास्थ डॉ तारा आर्या, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ द्रोपदी गर्ब्याल, सीटीओ दिनेश राणा के साथ ही संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page