नैनीताल  जिलाधिकारी वंदना द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड की ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के स्थानों एवं आरक्षण और आंवटन के संबंध में त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रधान पदों, प्रमुख पदों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण का प्रस्ताव तैयार कर ग्राम पंचायत कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय के सूचना पट पर प्रकाशित किया जायेगा। आपत्तियों प्राप्त करते हुये उसका निस्तारण कर आरक्षण का अन्तिम प्रस्ताव निदेशालय पंचायतीराज उत्तराखण्ड देहरादून को उपलब्ध कराया जायेगा।*

ALSO READ:  उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस रजत जयन्ती समारोह 2025 की कडी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल में सम्पन्न हुई ।

 

*दिनांक 13 जून को आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम प्रकाशन किया जाएगा, दिनांक 14 से 15 जून तक आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी, दिनांक 16 से 17 जून, 2025 तक जिलाधिकारी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा, दिनांक 18 जून को आरक्षण प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा और दिनांक 19 जून, 2025 को आरक्षण प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध करा दिये जाएंगे।*

 

 

*जिस किसी भी हितबद्ध व्यक्ति/व्यक्तियों को आरक्षण के अनन्तिम प्रस्तावों पर कोई आपत्ति हो, या (चाहे पूर्व मे उसकी कोई आपत्ति हो अथवा नही) प्रस्तावों के प्रदर्शन की उक्त अवधि में प्रस्तावित आरक्षण के विरूद्ध आपत्तियों खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकता है।

ALSO READ:  नैनीताल पहुंचे राज्यपाल । कुमाऊँ आयुक्त,आई जी,जिलाधिकारी व अन्य ने की आगवानी ।

 

निर्धारित समयावधि के पश्चात किसी भी आपत्ति को स्वीकार नही किया जायेगा। प्रकाशन की अवधि की समाप्ति के उपरान्त प्राप्त आपत्तियों को जिला पंचायतराज अधिकारी नैनीताल स्थित विकास भवन भीमताल कार्यालय में संकलित/एकत्रित कर प्रत्येक आपत्ति का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निस्तारण किया जायेगा। यह आवश्यक नहीं होगा कि आपत्तिकर्ता को मौखिक सुनवाई का अवसर जब तक आवश्यक न हो, प्रदान किया जाये। तपरान्त दिनॉक 18.06.2025 को आरक्षण के प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।*

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page