नैनीताल। मैत्री संगठन के आह्वान परशनिवार को शहर के संस्थाओं की बैठक गोवर्धन हाल में मल्लीताल संपन्न हुई। बैठक में नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई । लेकिन उसके बाद हुई विरोध की घटना अफसोस व्यक्त करते हुए उसे शहर का सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया गया ।
इस बैठक में कई अध्यापक, प्रिंसिपल, राजनीतिक दलों के सदस्य, कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं महिलायें शामिल हुए। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि महिला सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए एक सर्वदलीय बैठक निकट भविष्य में पुनः की जाएगी।
बैठक में जहूर आलम, डा. उमा भट्ट, माया चिलवाल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, कंचन चंदोला, दिनेश चन्द्र सिंह खेतवाल, कैलाश तिवारी, अदिति खुराना, रईस भाई, फैजान सैफी, महिका फर्त्याल, गुंजिता पंत, शिखा रावत, कैलाश जोशी,दिनेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
बैठक में सभी का मानना था कि बलात्कार की घटना निंदनीय है लेकिन इस घटना पर हुई प्रतिक्रिया प्रायोजित थी क्योंकि इस मुद्दे को सांप्रदायिक बना दिया गया। अधिकांश महिलाओं का मानना था कि महिला सुरक्षा आदि विषयों पर विद्यालयों से संपर्क किया जाए और पोस्टरों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जाए।