नैनीताल । बारापत्थर स्थित घोड़ा स्टेंड नैनीताल प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है । अब कब्रिस्तान को जाने वाले पैदल मार्ग में हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किये जाने की तैयारी है । मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय,सी ओ संदीप नेगी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हैं ।
कुमाऊं आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को सुबह 9 बजे ही नगर पालिका,प्राधिकरण,पुलिस,बिजली विभाग,वन विभाग,राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी और मौके पर पहुँचते ही मजदूरों की गैंग ने घोड़ा स्टैंड के आसपास हुआ अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया । साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिये जे सी बी की मदद ली गई । टिफन टॉप को जाने वाले मार्ग के किनारे बने शैड को जे सी बी की मदद से ढहाया गया । घोड़े वालों ने अपना जरूरी सामान वहां से पहले ही हटाया था । छिटपुट सामान जे सी बी के पहुंचते ही हटाया गया । मौके पर किसी तरह का विरोध नहीं है । किन्तु सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है । यह अवैध स्टैंड मल्लीताल नगर पालिका के पीछे से 2021 में हटने के बाद बना था । जबकि वैध स्टैंड प्रशासन ने बनाया है ।