नैनीताल । उपकारागार हल्द्वानी, जिला नैनीताल में मु0अ0सं0 339 / 2020 के अन्तर्गत धारा 363, 366, 376 (2) भारतीय दण्ड संहिता 1860 5/6 पॉक्सो अधिनियम के मामले में निरूद्ध मृतक अभियुक्त भागेश पुत्र राजू निवासी नयागांव बहादुरनगर, तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की अभिरक्षा में मृत्यु होने के संबंध में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 176 ( 1 ) (क) के तहत जाँच करवाई की जा रही है। इस प्रकरण की जांच अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृत्यु के संबंध में यदि किसी आम जन को कोई जानकारी हो या उनके पास कोई साक्ष्य हों या बयान देने हैं तो व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय हल्द्वानी के समक्ष दिनांक 09 अगस्त (बुधवार) को उपस्थित होकर अपना बयान अंकित कराकर जांच में सहयोग कर सकते हैं।
——————
मीडिया सेंटर हल्द्वानी 05946-220184