नैनीताल । गुरुवार की रात मल्लीताल जुबली हॉल कम्पाउंड स्थित एक दुकान का ताला काटकर चोर दुकान में रखी नकदी व कीमती सामान बोरे में भरकर चुरा ले गए । दुकान स्वामी ने चोरी की सूचना मल्लीताल कोतवाली में दे दी है । इस सूचना पर पुलिस ने चोरी का जायजा लिया है ।

प्राप्त सूचना के मुताबिक मल्लीताल चीना हाउस के समीप जुबली हॉल कम्पाउंड में भाष्कर पाठक का परचून की दुकान है । यह दुकान पान सिंह की दुकान के ठीक पीछे की तरफ है । गुरुवार की रात चोरों ने इस दुकान का ताला काटकर गल्ले में रखी नकदी व अन्य सामान जिसमें सौन पापड़ी मिठाई के डिब्बे, बोर्नविटा के पैकेट, सिगरेट के पैकेट,महंगी चॉकलेट, ड्राई फ्रूट के पैकेट सहित कई अन्य चीजें दुकान में बिछाए गए बोरे में भरकर चुरा ली । शुक्रवार की सुबह जब भास्कर पाठक दुकान में आये तो उन्होंने दुकान का ताला कटा हुआ देखा । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । जिसके बाद पुलिस ने सुबह दुकान का निरीक्षण किया । यह दुकान घनी आबादी के बीच में है । इसके बावजूद इस तरह की चोरी होना चोरों के बेखौफ हौंसलों की गवाही देता है ।

ALSO READ:  अलर्ट-: मौसम विभाग ने अगले 3 घण्टों में नैनीताल जिले के लिये बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया ।

इधर इससे पूर्व पिछले माह इसी क्षेत्र के सैनिक स्कूल के पास चोर सन्तोष मेहरा के घर का ताला तोड़कर नकदी,जेवरात व बाइक चुरा ले गए थे । बताया गया है कि उस दिन तेज बारिश हो रही थी और चोर के कपड़े भीग गए थे और चोर अपने भीगे कपड़े वहीं छोड़ गया और घर में रखे महंगे कपड़े पहन कर गया । लेकिन पुलिस ने इस मामले को कोई तबज्जो नहीं दी ।

ALSO READ:  नैनीताल का ओल्ड लंदन हाउस अग्निकांड । प्रभावितों के नाम । सांसद अजय भट्ट ने अग्निकांड प्रभावितों को बंधाया ढांढस । नियमानुसार मदद का आश्वासन । कुमाऊँ आयुक्त को जल संस्थान के हाईड्रेंट की जानकारी मांगी ।

इसी क्षेत्र में हंस निवास के पीछे सड़क में खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर उनमें रखा सामान पिछले दिनों चुराया गया । किन्तु पुलिस तब भी बेपरवाह बनी रही । इस इलाके में लगातार हो रही इस तरह की चोरियों ने लोग डरे हुए हैं ।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page