नैनीताल । जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे के निर्देश पर बी डी पांडे अस्पताल से चीना बाबा चौराहे तक वन वे यातायात व्यवस्था लागू करने के निर्देश की अब धज्जियां उड़ने लगी हैं । इस रोड में अब न केवल दोपहिया वाहन बेधड़क चल रहे हैं बल्कि चौपहिया वाहन भी आने लगे हैं । जिससे फिर कभी दुर्घटना हो सकती है ।
इस रोड में दो माह पूर्व तेज रफ्तार एक कार द्वारा कई लोगों को कुचलने के बाद लोगों के भारी विरोध को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल व डी आई जी डॉ0 भरणे ने इस मार्ग को वन वे घोषित करते हुए इसका सख्ती से पालन कराया जाने लगा । किन्तु जब से नैनीताल से पुलिस कर्मी चुनाव ड्यूटी में गए हैं तभी से लोगों ने वन वे सिस्टम को धता बता कर दोनों तरफ वाहन दौड़ाए जाने लगे हैं साथ इस संकरी रोड में जगह जगह वाहन भी खड़े किए जा रहे हैं । जिससे अक्सर इस रोड में जाम की स्थिति बन रही है बल्कि पैदल यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
शहर की सामाजिक संस्था जनहित संगठन के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने इस हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से वन वे सिस्टम का कड़ाई से पालन करने की मांग की है । सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि उनका संगठन जल्दी इस मामले को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों से मिलेगा ।