नैनीताल । निकटवर्ती क्षेत्र मनोरा में गैस सिलेंडर में लगी आग से एक घर को भारी क्षति पहुंची है । आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया ।
स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार सुबह जब बुजुर्ग महिला भागीरथी देवी गैस में दूध उबाल रही थी तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली । जब तक वह आग लगने की सूचना पास पड़ोस के लोगों को देती तब तक आग नियंत्रण से बाहर हो गई । घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई और फायर ब्रिगेड ने मौके में पहुंचकर आग में काबू पाया । लेकिन तब तक आग से घर मे रखा सामान व घर बुरी तरह जल गया था । आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है ।